“ट्रेन-18” क्या है?

“ट्रेन-18” भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है| इस ट्रेन को ‘ट्रेन-18’ का नाम इसलिए दिया गया है, क्योकिं यह 2018 में लांच की गई है| इस ट्रेन में लोकोमोटिव इंजन नही होगा| यह ट्रेन स्टील से बनी हुई है, और कंपनरहित है| इस ट्रेन में ड्राइवर का कैबिन ट्रेन दोनों तरफ है| यह ट्रेन पटरी पर आगे-पीछे दोनों दिशाओं में चल सकती है| इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे है, तथा मनोरंजन के लिए वाई-फाई सुविधा भी दी गई है| यह पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन है, इसके सभी डिब्बों का पूरा निर्माण भारत में हुआ है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *