जापानी इन्सेफ़लाइटिस क्या है?
जापानी इन्सेफ़लाइटिस को दिमागी बुखार के नाम से भी जाना जाता है| यह बीमारी फ्लैवी नामक वायरस के संक्रमण से फैलती है| फ्लैवी वायरस जंगली सूअर एवं पक्षियों के माध्यम से फैलता है| इस बीमारी का असर सबसे पहले दिमाग पर पड़ता है| इस बीमारी के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, तथा सांस लेने में दिक्कत होने लगती है| इस बीमारी में आँखे लाल हो जाती है और शारीर अकड़ने लगता है| इस वायरस की खोज जापान में 1871 में की गई थी|