‘रघुवंशम’ महाकाव्य के लेखक कौन है?
‘रघुवंशम’ महाकाव्य के लेखक कालिदास है| इस महाकाव्य में उन्नीस सर्गों में रघु के कुल में उत्पन्न बीस राजाओं का इक्कीस प्रकार के छन्दों का प्रयोग करते हुए वर्णन किया गया है। इसमें दिलीप, रघु, दशरथ, राम, कुश और अतिथि का विशेष वर्णन किया गया है। उन्नीस में छ: सर्ग उनसे ही संबंधित है|