‘ई-पब’ क्या है?
‘ई-पब’ एक ऐप है| इस ऐप को राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् ने लांच किया है| इस ऐप पर परिषद की सभी पुस्तकों के इलेक्ट्रॉनिक फोर्मेट उपलब्ध है, इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है| इसके ई-लाइब्रेरी सेक्शन में पुरानी किताबों की स्कैन प्रति भी मिलेंगी|