भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे ने तमिलनाडु में हत्या कब करवाई थी?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे ने तमिलनाडु में हत्या 22 अप्रैल 1991 में करवाई थी| श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला करवाया था। श्रीपेरम्बदूर में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे राजीव के पास एक महिला फूलों का हार लेकर आई थी। जैसे ही वो महिला हार पहनाने के लिए बेहद करीब पहुंची, धमाका हुआ यह धमाका इतना भीषण था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए थे|