कू बॉन-मू कौन थे?
कू बॉन-मू दक्षिण कोरिया के एलजी ग्रुप के चेयरमैन थे| इन्होनें देश के चौथे बड़े कारोबारी समूह को वैश्विक ब्रांड में बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। इन्होनें समूह के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल्स और टेलीकम्युनिकेशन का कारोबार स्थापित किया था|