“निपाह वायरस” क्या है?
“निपाह वायरस” एक इंफेक्शन है जो चमगादड़ से फैलता है, इसे फ्रूट बैट कहा जाता हैं| यह इंफेक्शन सबसे पहले सुअरों में देखा गया था| सर्वप्रथम मलेशिया में निपाह वायरस का पता लगाया गया था| मलेशिया के सुंगई निपाह गांव के लोग सबसे पहले इस वायरस से संक्रमित हुए थे, इस गांव के नाम पर ही इस वायरस का नाम निपाह पड़ा था| उस दौरान ऐसे किसान इससे संक्रमित हुए थे जो सुअर पालन का कार्य करते थे|