अमेरिका और सोवियत संघ के बीच पहला हथियार नियंत्रण समझौता कब हुआ था?
अमेरिका और सोवियत संघ के बीच पहला हथियार नियंत्रण समझौता 18 जून 1979 में हुआ था| अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर और सोवियत संघ के नेता लीओनिद ब्रेजनेव के बीच पहली बार हथियार नियंत्रण करने को लेकर समझौता हुआ था। स्ट्रेटजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी (साल्ट II) के तहत दोनों मुल्कों ने ये तय किया कि दोनों महाशक्तियां अपने मिसाइल लॉन्चरों की तादाद को 2400 की संख्या तक सीमित करेंगे। इसके तहत दोनों ने जमीन से मार कर सकने वाली नई अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों की तैनाती बंद कर दी। साथ ही ये भी तय हुआ कि पनडुब्बियों को नई मिसाइलों से नहीं लैस किया जाएगा। ये समझौता जब तक अनुमोदन के लिए आता, तब तक अमेरिका और सोवियत संघ के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। 1945 से 1990 के बीच 70 हजार से अधिक एटमी हथियार बन चुके हैं। इनमें से अधिकांश नष्ट कर दिए गए हैं। अभी दुनिया में 17 हजार एटमी हथियार हैं।