सप्तश्रृंगी माता मंदिर कहाँ पर स्थित है?
सप्तश्रृंगी माता मंदिर नासिक में स्थित है| यह मंदिर गांव से 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है| इस मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं को 500 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है| हाल ही में फ्यूनिक्युलर ट्रॉली की सुविधा शुरू की गई है| इस ट्रॉली की टिकट की कीमत प्रति पुरुष और प्रति महिला की 80 रुपये तथा बच्चों की 40 रुपये रखी गई है| इस ट्रॉली में एक बार में 60 श्रद्धालु जा सकते है|