आदि विनायक मंदिर कहाँ पर स्थित है?
आदि विनायक मंदिर तमिलनाडु के कुटनूर में स्थित है| यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहाँ भगवान गणेश गजमुखी न होकर इंसान स्वरुप में है। यह एकमात्र ऐसा गणेश मंदिर भी है जहां लोग अपने पितरों की शांति कराने के लिए पूजन करने आते हैं। यहां की लोक मान्यता है कि इस जगह पर भगवान श्रीराम ने भी अपने पूर्वजों की शांति के लिए पूजा की थी।