हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश नेवी की कमर तोड़ने के लिए हमला कब किया था?
हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश नेवी की कमर तोड़ने के लिए हमला 10 जुलाई 1940 में किया था| हिटलर का मानना था कि ब्रिटिश नेवी को कमजोर करना है तो उसे उसके आसमान में मात देनी होगी। इसी नीति के तहत जर्मन वायुसेना लुफ्त्वाफ ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन पर चढ़ाई कर दी थी। ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने तीन हफ्ते पहले इस युद्ध को ‘ब्रिटेन की लड़ाई’ का नाम दिया था|