अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी में पहली बार पार्किंग मीटर का उपयोग कब किया गया था?
अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी में पहली बार पार्किंग मीटर का उपयोग 16 जुलाई 1935 में किया गया था| पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर पर्ची मशीन से निकलती थी। इस मशीन को पार्किंग मीटर नाम दिया गया, जिससे पार्किंग का किराया तय होता था|