पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था?
पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण कार्य 9 अगस्त 1173 में शुरू किया गया था| इस मीनार की नींव रखे जाने के बाद ही इस मीनार का झुकना शुरू हो गया था। बलुआ मिट्टी पर खड़ी इस मीनार में अगले 800 सालों तक झुकाव बढ़ता ही गया। इस मीनार को बनाने का विचार बेर्टा नाम की एक महिला की वसीयत से आया था। इसकी नींव करीब पांच फीट गहरे एक गोल गड्ढे में रखी गई और उसमें मिट्टी, महीन बालू और सीपियां भरी गईं थी|