“नेहरु एंड बोस : पैरेलल लाइव्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
“नेहरु एंड बोस : पैरेलल लाइव्स” पुस्तक के लेखक रुद्रान्ग्शु मुखर्जी हैं। इस पुस्तक में उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस तथा जवाहर लाल नेहरु के जीवन का चित्रण किया है। इस पुस्तक में स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान दोनों हस्तियों के उभरने तथा उनके बीच में वैचारिक मतभेद इत्यादि कई पहलुओं पर रौशनी डाली गयी है।