अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक दिवस कब मनाया जाता है?
हाल ही में 24 अक्टूबर, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक दिवस ब्रासिलिया में मनाया गया, इसके द्वारा शांति स्थापना में राजनयिकों के योगदान को याद किया जाता है। इस दिवस पर ऑस्ट्रिया भारत, ब्राज़ील, मिस्र, नीदरलैंड तथा ज़िम्बाब्वे के राजनयिकों ने कायर्क्रम में हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक दिवस की शुरुआत 2017 में ब्रासिलिया में भारतीय कवि व राजनयिक अभय के. ने 24 अक्टूबर को की थी। 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस भी मनाया जाता है। इस दिवस पर राजनयिकों तथा उनके परिवारों द्वारा दिए गये बलिदानों को याद किया जाता है।