हाल ही में किस देश में एक शहर में 24 घंटे में सर्वाधिक झंडे फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया?
उत्तर – बेरुत
लेबनान की राजधानी बेरुत में 24 घंटे में सर्वाधिक झंडे फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। 28 अप्रैल, 2019 बेरुत में लेबनान के 26,852 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गये। इसके साथ 2000 में न्यूयॉर्क के वॉटरलू में बनाया गया विश्व रिकॉर्ड टूट किया। इस इवेंट का आयोजन बेरुत अलाइव एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री साद हरीरी संरक्षण में किया गया।