हाल ही में BHEL ने किस संगठन के साथ ई-मोबिलिटी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये?

उत्तर – ARAI

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) तथा ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ARAI) ने ई-मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स पर सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं।

महत्व

BHEL के सशक्त टेक्नोलॉजी डेवलपर है,जबकि ARAI के पास परिवहन उत्पादों के डिजाईन, परीक्षण तथा प्रमाणीकरण के बाद में अत्याधिक आधुनिक फैसिलिटी तथा कुशलता है। यह दोनों संगठन विद्युत् व ट्रोली बस, विद्युत् वाहन चार्जर, बैटरी तथा चार्जर परीक्षण इत्यादि कार्य कुशलतापूर्वक कर सकेंगे।

विद्युत् परिवहन (ई-मोबिलिटी)

विद्युत् परिवहन के तहत विद्युत् से चलने वाले वाहनों के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें पूर्ण विद्युत् वाहन तथा हाइब्रिड विद्युत् वाहन शामिल हैं।

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की स्थापना 1964 में इंजीनियरिंग तथा विनिर्माण कंपनी के रूप में की गयी थी। इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार द्वारा की गयी थी,इसका स्वामित्व केंद्र सरकार के पास है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह देश की सबसे बड़ी उर्जा उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है।

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ARAI)

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ARAI) की स्थापना 1966 में की गयी थी। यह देश की आधुनिक वाहन अनुसन्धान व विकास संस्था है। इसकी स्थापना वाहन उद्योग द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर की गयी थी। यह एक स्वायत्त संस्था है, यह भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय से सम्बंधित है। भारत केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 126 के तहत भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्रमुख परीक्षण व प्रमाणीकरण एजेंसी है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *