हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा भारत फाइबर किस दूरसंचार कंपनी से सम्बंधित है?
उत्तर – बीएसएनएल
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल पुलवामा में ऑप्टिकल फाइबर बेस्ड हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा लांच करने वाली पहली कंपनी बन गयी है, बीएसएनएल ने पुलवामा में “भारत फाइबर” को लांच किया है। यह कश्मीर घाटी में पहली FTTH (फाइबर-टू-द होम) सेवा है। भारत फाइबर की सेवा ग्राहक को घर तक ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा प्रदान की जाती है। बीएसएनएल की इस सेवा की मासिक शुल्क 777 से 16,999 रुपये है। इसकी न्यूनतम स्पीड 2 मेगाबिट प्रति सेकंड है।