16वीं एशियाई सहयोग वार्ता की मंत्री स्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर – जनरल वी.के. सिंह
16वीं एशियाई सहयोग वार्ता की मंत्री स्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व जनरल वी.के. सिंह ने किया। इस वार्ता का आयोजन क़तर के दोहा में 30 अप्रैल से 2 मई के बीच किया गया। इस वार्ता की थीम “पार्टनर्स इन प्रोग्रेस” थी।