भारतीय वॉलीबॉल टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – ड्रैगन मिहाइलोविच
ड्रैगन मिहाइलोविच को पुरुषों की राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वे सर्बिआ से हैं। प्रीमिस्लाव गैस्ज्योस्की को टीम का फिजियो तथा व्लादिमीर रादोसेविच को फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया गया है। यह कोच पुरुषों की अंडर-23 टीम तथा जूनियर टीमों का मार्गदर्शन भी करेंगे। इनकी नियुक्ति पांच माह के लिए की गयी है।