किस देश का निजी राकेट “मोमो-3 “ बाहरी अन्तरिक्ष में पहुँच गया है?
उत्तर – जापान
जापानी एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी अन्तरिक्ष में राकेट लांच करने वाली जापान की पहली निजी फर्म बन गयी है। इस कंपनी ने “मोमो-3” नामक छोटा राकेट होकाईडो से लांच किया। यह राकेट 110 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा, बाद में यह प्रशांत महासागर में गिर गया। इस राकेट की लम्बाई लगभग 10 मीटर है तथा इसका व्यास 50 सेंटीमीटर है। इसका भार एक टन है। यह राकेट पृथ्वी की कक्षा में पेलोड स्थापित कर सकता है। इस इंटरस्टेलर कंपनी की स्थापना ताकाफुमी होरी द्वारा की गयी थी, इस कंपनी का उद्देश्य सस्ते वाणिज्यिक राकेट विकसित करके उपग्रहों को अन्तरिक्ष में स्थापित करना है।