शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर बनायीं जाने वाली फिल्म का निर्देश किस भारतीय फिल्ममेकर द्वारा किया जायेगा?
उत्तर – श्याम बेनेगल
भारत और बांग्लादेश मिलकर बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (बांग्लादेश के राष्ट्रपिता) पर फिल्म का निर्माण करेंगे। इसके साथ बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम पर एक डाक्यूमेंट्री भी बनायीं जायेगी। भारत का सरकारी प्रसारक प्रसार भारती इस फिल्म का सह-निर्माण करेगा।
मुख्य बिंदु
हाल ही में डॉ. गौहर रिज़वी (बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार) की अध्यक्षता में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय के सचिव तथा अन्य अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की, इस बैठक के बाद शेख मुजीबुर रहमान पर फिल्म निर्माण का फैसला लिया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इसकी घोषणा की थी।
इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्ममेकर श्याम बेनेगल द्वारा किया जाएगा, इसके लिए पटकथा अतुल तिवारी द्वारा लिखी जायेगी।
इसके अलावा प्रसार भारती ने बांग्लादेश टीवी को डीडी फ्री दिश प्लेटफार्म पर निशुल्क लाने के लिए भी सहमती प्रकट की। बांग्लादेश ने भी भारत के दूरदर्शन चैनल को बांग्लादेश के DTH पर प्रसारित किये जाने की घोषणा की। आल इंडिया रेडियो तथा बांग्लादेश बेतार ने भी मिलकर कार्य करने की घोषणा की है।