व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को किस फिनटेक कंपनी ने लांच किया है?
उत्तर – भारत पे
हाल ही में भारत पे ने व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को लांच किया है। इसके द्वारा व्यापारी रोकड़/उधार बिक्री का रिकॉर्ड रख सकते हैं। यह व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म भी है। भारत पे देश की ऐसी पहली फिनटेक कंपनी है जो व्यापारियों को UPI QR कोड के द्वारा भुगतान की सुविधा दे रही है।