हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 मई, 2019
1. किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट नियुक्त किया गया है?
उत्तर – दिया मिर्ज़ा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने 17 वैश्विक सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट नियुक्त किया है, इनमे भारत की दिया मिर्ज़ा तथा अलीबाबा के चीफ जैक मा भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति को मज़बूत बनाना है। सतत विकास लक्ष्य एडवोकेट उन लोकप्रिय लोगों को बनाया गया है, जो इन लक्ष्यों के बारे में जागरूकता फैलायेंगे और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक कार्य करेंगे। सतत विकास लक्ष्यों को 25 सितम्बर, 2015 को विश्व नेताओं ने स्वीकृत किया था। सतत विकास लक्ष्यों के एडवोकेट में सरकार, मनोरंजन, शिक्षा, खेल, बिज़नेस तथा अन्य संगठनों से लोग शामिल हैं।
इन नव नियुक्त सतत विकास लक्ष्यों के एडवोकेट में शामिल लोग इस प्रकार हैं : क्वीन मैथिल्ड, रिचर्ड कर्टिस, शेख मोजा, नादिया मुराद, जेफ्रे साक्स इत्यादि।
2. हाल ही में थोपिल मीरन का निधन हुआ, वे किस भाषा के उपन्यासकार थे?
उत्तर – तमिल
थोपिल मोहम्मद मीरन एक प्रसिद्ध तमिल उपन्यासकार तथा साहित्य अकादमी विजेता थे, उनका निधन 10 मई, 2019 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में हुआ। उनका जन्म कन्याकुमारी जिले में 26 सितम्बर, 1944 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई उपन्यासों की रचना की। उनके कुछ एक प्रमुख उपन्यास इस प्रकार हैं : ओरु कदलोरा ग्रामाथिन कताई, थुराईमुगम, कूनम थोप्पू, साइवु नारक्काली तथा अंजू वन्नम थेरु इत्यादि। साइवु नारक्काली के लिए उन्हें 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई लघु कथाओं की रचना भी की, इनमे प्रमुख हैं : अन्बुक्कू मुतुमाई इल्लै, थान्गारासु, अनंतसयनम कॉलोनी, ओरु कुट्टी थीविन वेरिप्पदम, थोप्पिल मोहम्मद मीरन कथैगल तथा ओरु मामारामुम कोंजम परवैगालुम इत्यादि।
3. हाल ही में किस अभिनेता ने “दोपहरी” नामक उपन्यास की रचना की है?
उत्तर – पंकज कपूर
अभिनेता पंकज कपूर ने “दोपहरी” नामक उपन्यास की रचना की है, यह उपन्यास इसी नाम से उनके एक नाटक पर आधारित है, उन्होंने कई वर्ष पहले इस नाटक को लिखा था तथा उसके निर्देशन भी किया था। यह अम्मा बी नामक वृद्ध विधवा महिला पर आधारित है।
4. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा जॉइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ़ एक्शन (JCPOA) किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – ईरान
ईरान ने 2015 की परमाणु डील में निश्चित की गयी सीमाओं का पालन न करने की घोषणा की है। ईरान की परमाणु डील को जॉइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ़ एक्शन (JCPOA) कहा जाता है। इस डील पर अमेरिका के अलावा यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने हस्ताक्षर किये थे। ईरान ने इन हस्तारक्षरकर्ता देशों को ईरान के तेल व बैंकिंग सेक्टर की सुरक्षा के लिए 60 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस परमाणु समझौते को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए तैयार किया गया था। इस डील के तहत ईरान को एनरिचड यूरेनियम को विदेशों में बेचना पड़ता है, व इसका उपयोग परमाणु हथियारों के लिए नहीं कर सकता है। ईरान ने इस सौदे के तहत अपनी परमाणु गतिविधियों को सीमित करने के लिए सहमती प्रकट की थी।
5. हाल ही में कामनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बीट्रल ट्रिब्यूनल में किस भारतीय न्यायधीश को शामिल किया गया?
उत्तर – जस्टिस (रिटायर्ड) के.एस.राधाकृष्णन
जस्टिस (रिटायर्ड) के.एस.राधाकृष्णन को लन्दन में स्थित कामनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बीट्रल ट्रिब्यूनल में शामिल किया गया है। उन्हें चार वर्ष की अवधि के लिए शामिल किया गया है। उनका कार्यकाल 1 जून, 2019 से 31 मई, 2023 तक होगा। जस्टिस राधाकृष्णन ने गुजरात और जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायधीश के रूप में कार्य किया। बाद में 2009 से 2014 के बीच उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में कार्य किया।
6. व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को किस फिनटेक कंपनी ने लांच किया है?
उत्तर – भारत पे
हाल ही में भारत पे ने व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को लांच किया है। इसके द्वारा व्यापारी रोकड़/उधार बिक्री का रिकॉर्ड रख सकते हैं। यह व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म भी है। भारत पे देश की ऐसी पहली फिनटेक कंपनी है जो व्यापारियों को UPI QR कोड के द्वारा भुगतान की सुविधा दे रही है।
7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ का उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?
उत्तर – राकेश शर्मा
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा को जिनेवा बेस्ड संगठन अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है। राकेश शर्मा सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के प्रतिनिधि हैं। अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ विश्व के दो-पहिया वाहनों निर्माताओं का संगठन है।
8. हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ के प्रकाशन को अपराध घोषित किया?
उत्तर – सिंगापुर
सिंगापुर ने हाल ही में कानून पारित करके फेक न्यूज़ के प्रकाशन को अपराध घोषित कर दिया है, इस कानून के द्वारा सरकार फेक न्यूज़ से सम्बंधित सामग्री को ब्लाक कर सकती है अथवा उसे हटा सकती है।
मुख्य बिंदु
• इस कानून के द्वारा उन असत्य समाचारों पर प्रतिबन्ध लगाया है जो सिंगापुर के लिए नुकसानदायक हैं अथवा जो चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं।
• इस कानून के तहत सर्विस प्रोवाइडर को तुरंत ही फेक न्यूज़ से सम्बंधित सामग्री को हटाना होगा, सरकार के पास इस प्रकार की सामग्री को ब्लॉक करने की शक्ति भी होगी।
• इस कानून का उल्लंघन करने पर 10 वर्ष की जेल तथा भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है।
• इस कानून की कई कारणों से आलोचना भी की जा रही है। इस कानून के द्वारा असत्य समाचार निश्चित करने की शक्ति सरकार को दी गयी है, इसके द्वारा ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल्स की स्वतंत्रता पर भी काफी रोक लग जायेगी।
9. हाल ही में किस कम्पनी ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाले इमेज सेंसर लांच किया?
उत्तर – सैमसंग
हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध कंपनी सैमसंग ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला इमेज सेंसर लांच किया है, इस इमेज सेंसर में 64 मेगापिक्सल हैं। यह सेंसर स्मार्टफ़ोन्स में उपयोग किया जा सकेगा। इस सेंसर से मोबाइल डिवाइसेस में चित्र गुणवत्ता की बेहतर मांग को पूरा किया जा सकेगा।
इमेज सेंसर
• सैमसंग ने 0.8 माइक्रोमीटर पिक्सल इमेज सेंसर (वैश्विक बाज़ार में उपलब्ध सबसे छोटा पिक्सल आकार) में विस्तार किया तथा दो नए 0.8 माइक्रोमीटर पिक्सल इमेज सेंसर प्रस्तुत किये, यह इमेज सेंसर हैं :
• 64-megapixel ISOCELL Bright GW1 (एडवांस्ड हैंडसेट के लिए)
• 48-megapixel ISOCELL Bright GM2 (फ्लैगशिप फ़ोन के लिए)
• इन दो इमेज सेंसर का उत्पादन इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जायेगा।
• 2030 तक इमेज सेंसर मार्केट में काफी विस्तार होने की अपेक्षा की जा रही है।
• इन इमेज सेंसर का उपयोग स्मार्टफ़ोन में बड़े पैमाने पर किया जाता है। फ़ोन के अलावा इनका उपयोग कारों में पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम तथा सेल्फ ड्राइविंग कार में भी किया जाता है।
2018 में वैश्विक इमेज सेंसर बाज़ार में जापान की सोनी कंपनी की हिस्सेदार 26.1% थी, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी 23.2% थी।
10. हाल ही में किन भारतीय पोत ने दक्षिण चीन सागर में “ग्रुप सेल” नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया?
उत्तर – आईएनएस कलकत्ता तथा आईएनएस शक्ति
भारत की ओर से गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस कलकत्ता तथा फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस शक्ति ने 6 दिन तक चलने वाले “ग्रुप सेल” नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया। इस युद्ध अभ्यास में जापान फिलीपींस तथा अमेरिका ने भी हिस्सा लिया। इसका आयोजन विवादित दक्षिण चीन सागर में 3 मई से 9 मई के बीच किया गया। इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के बीह पार्टनरशिप को मज़बूत बनाना तथा आपसी समझ को बेहतर बनाना था।
Good current affairs
Good current affairs
My favourite current affairs insides of India” Gk today”. I always wanting for Gk today thanks sir and Gk today team
very nice sir
Bast CA
Very useful Sir Ji
very good
good sir
Very nice
V.very good
Nice sir thank you
Nice Sir Ji
Thanks
very good
Very good sir ji
Good current affair
Thanks for knowledge