हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा विलायाह ऑफ़ हिन्द किस आतंकवादी समूह से सम्बंधित है?
उत्तर – इस्लामिक स्टेट
कुख्यात इस्लामिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हाल ही में पहली बार भारत में “प्रांत” के होने का दवा किया है, नवम्बर, 2017 से इस्लामिक स्टेट ने कश्मीर में भारतीय सैन्य बलों पर होने वाले हमलों की ज़िम्मेदारी लेनी शुरू की।
मुख्य बिंदु
इस्लामिक स्टेट ने इस तथाकथित प्रांत को “विलायाह ऑफ़ हिन्द” (भारतीय प्रांत) का नाम दिया है। दरअसल कश्मीर में सेना के हाथों IS से जुड़े हुए आतंकवादी की मौत के बाद यह दावा सामने आया है। संभवतः यह आतंकी इश्फाक अहमद सोफी था, जिसे शोपियां में एक एनकाउंटर के दौरान मारा गया था।
विश्लेषण
भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के द्वारा “प्रांत” की स्थापना का वास्तविकता से कोई विशेष सम्बन्ध नहीं है, परन्तु इस्लामिक स्टेट के खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हाल ही में इस्लामिक स्टेट को इराक और सीरिया में काफी क्षति का सामना करना पड़ा है। इसके बाद इस्लामिक स्टेट अपने वैश्विक संबधों को मज़बूत दर्शाने के लिए इस प्रकार का कार्य कर रहा है।
इस्लामिक स्टेट ने हाल ही में श्रीलंका में हुए धमाकों की ज़िम्मेदारी ली थी, इन धमाकों में 253 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसलिए भारतीय उपमहाद्वीप से इस्लामिक स्टेट के खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता ।