मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?

उत्तर –   किकी बर्तेंस

नीदरलैंड्स की  किकी बर्तेंस ने मेड्रिड ओपन टेनिस में महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया, फाइनल में उन्होंने रोमानिया की सिमोना हालेप को पराजित किया।

मुख्य बिंदु

किकी बर्तेंस ने सिमोना हालेप को 6-4, 6-4 से पराजित किया। इसके साथ ही वे एक भी सेट ड्राप किये बिना स्पेनिश एकल वर्ग खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयीं।

किकी अपनी करियर रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुँच गयी हैं, यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके साथ ही वे सबसे ऊँची रैंकिंग पर पहुँचने वाली महिला डच खिलाड़ी बन गयी हैं।

किकी बर्तेंस नीदरलैंड्स की टेनिस खिलाड़ी हैं, उनका जन्म 10 दिसम्बर, 1991 को नीदरलैंड्स के वातेरिंगेन में हुआ था। वे अपने करियर में 9 इवल तथा 10 युगल खिताब जीत चुकी हैं, इनमे 2018 वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन तथा 2019 मेड्रिड ओपन शामिल हैं। उन्हें क्ले-कोर्ट का विशेषज्ञ माना जाता है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *