किड्स राईट इंडेक्स 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
उत्तर – 117वां
किड्स राईट इंडेक्स 2019 में भारत को 180 देशों की सूची में 117वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूचकांक के द्वारा विभिन्न देशों में बच्चों के अधिकार की स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है। इस सूची में पहले स्थान पर आइसलैंड है। इसके बाद पुर्तगाल तथा स्विट्ज़रलैंड का स्थान है। यह सूचकांक किड्स राईट फाउंडेशन तथा रॉटरडैम के इरेस्मस विश्वविद्यालय की पहल है। यह सूचकांक प्रतिवर्ष तैयार किया जाता है। इस सूचकांक में पांच श्रेणियां होती है : जीवन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा बच्चों के अधिकारों के लिए उचित माहौल।