कॉम्बैट मिशन के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन हैं?

उत्तर –  भावना कंठ

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ इतिहास रचते हुए भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बन गयी हैं जिन्होंने लड़ाकू विमान में कॉम्बैट मिशन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

भावना कंठ

  • भावना कंठ भारतीय वायुसेना का पहले महिला फाइटर पायलट के बैच से हैं, उन्होंने नवम्बर, 2017 में फाइटर स्क्वाड्रन को ज्वाइन किया था।
  • उन्होंने मार्च 2018 में मिग-21 बाईसन को उड़ाया था। उन्होंने यह उड़ान अम्बाला एयर फ़ोर्स स्टेशन से भरी थी।
  • दिन में उड़ान भरने के लिए पायलट को “ऑपरेशनल बाय डे” का सिलेबस पूरा करना पड़ता है। उन्होंने यह सिलेबस पूरा कर लिया है। अब वे दिन में फाइटर एयरक्राफ्ट पर मिशन पर जा सकती हैं। अभी उन्हें रात्रि में उड़ान भरने के लिए अपना सिलेबस पूरा करना पड़ेगा, तत्पश्चात वे रात्री में लड़ाकू विमान के द्वारा ऑपरेशन पर कार्य कर सकती हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *