डाईलन थॉमस प्राइज 2019 किसने जीता?
उत्तर – गाए गुनारत्ने
ब्रिटिश-श्रीलंकाई मानवाधिकार डाक्यूमेंट्री मेकर तथा उपन्यासकार गाए गुनारत्ने को हाल ही में डाईलन थॉमस प्राइज 2019 प्रदान किया गया, उन्हें यह पुरस्कार उनके पहले उपन्यास “इन आवर मैड एंड फ्युरिअस सिटी” के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के विजेता को 30,000 पौंड इनामस्वरूप प्रदान किये जाते हैं। यह पुरस्कार अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ रचना के लिए प्रदान किया जाता है, इसके लेखक की उम्र 39 वर्ष अथवा इससे कम होनी चाहिए।