‘Counting the Cost 2020: A Year of Climate Breakdown’ किसने प्रकाशित की है?

ब्रिटेन के गैर-लाभकारी संगठन क्रिश्चियन एड द्वारा एक ‘Counting the Cost 2020: A Year of Climate Breakdown’ रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट ने इस वर्ष की 15 सबसे विनाशकारी जलवायु आपदा का विश्लेषण किया। इसने पाया था कि भारत में 15 आपदाओं में 9 विनाशकारी आपदाओं (जिनमें 2 भारत में हुईं) से $ 5 बिलियन का नुकसान हुआ। अमेरिका और मध्य अमेरिकी देशों में आए तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। भारत की जून-अक्टूबर में बाढ़ से सबसे अधिक मौतें हुईं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *