GroupM द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में वैश्विक विज्ञापन बाज़ार में भारत का स्थान कौन सा है?
उत्तर – 8
भारत की अग्रणी मीडिया एजेंसी GroupM द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत विश्व का 8वां सबसे बड़ा विज्ञापन बाज़ार बनेगा। इस बार भारत की स्थिति में दो स्थानों की वृद्धि हुई है। भारत के विज्ञापन बाज़ार का कुल आकार 13.2 अरब डॉलर है, इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 10% की वृद्धि हुई है। इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका है, उसके बाद चीन और जापान का स्थान है।