हाल ही में यूरोप में नाटो का सुप्रीम अलाइड कमांडर किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – टॉड वोल्टर्स अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें बेल्जियम के मोंस में नाटो के मुख्यालय में शपथ दिलाई गयी। उन्होंने जनरल कर्टिस एम. स्कापेरोटी का स्थान लिया। जनरल वाल्टर्स का कार्यकाल संभवतः दो से तीन वर्ष का होगा।