लेबनान में नया भारतीय एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सुहेल एजाज़ खान केंद्र सरकार ने सुहेल एजाज़ खान को लेबनान में भारतीय एम्बेसडर नियुक्त किया है। सुहेल एजाज़ खान 1997 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। वर्तमान में सुहेल एजाज़ खान सऊदी अरब में भारतीय मिशन के डिप्टी चीफ के रूप में कार्यरत्त हैं।