‘ट्राई मॉय-कॉल (TRAI)’ क्या है?
‘ट्राई मॉय-कॉल (TRAI)’ एक मोबाइल एप है| यह मोबाइल एप कॉल की गुणवत्ता पर निगरानी करने के लिये लोगों के सहयोग पर आधारित एक सहज और उपभोक्ता के लिये आसान प्रणाली है| यह एप्लीकेशन उपभोक्ताओं को मोबाइल कॉल की गुणवत्ता के बारे में उनके अनुभव को उसी समय साझा करने का अवसर उपलब्ध कराता है