Questions Archive

शंगचुल महादेव मंदिर कहाँ पर स्थित है?

शंगचुल महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित है| इस मंदिर के बारें में कहा जाता है कि अज्ञातवास के समय पांडव यहां कुछ समय के लिए रूके थे। कौरव उनका पीछा करते हुए यहां आ गए थे। तब शंगचूल महादेव ने कौरवों को रोका और कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और जो भी मेरी

डिजीलॉकर क्या है?

डिजीलॉकर भारत सरकार द्वारा संचालित एक डिजिटल स्टोरेज सेवा है, जिसमें भारतीय नागरिक क्लाउड पर अपनी आधिकारिक दस्तावेज रख सकते है| अगर एक यात्री अपने डिजीलॉकर एकाउंट में लॉगइन करके जारी दस्तावेज सेक्शन से आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है तो इसे एक मान्य आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जायेगा| उपभोक्ता डिजीलॉकर से

रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण कब किया गया था?

रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण 6 जुलाई 1885 में लुई पाश्चर द्वारा किया गया था| रेबीज के टीके की खोज ने मेडिकल की दुनिया में एक क्रांति ला दी थी|

भारत और चीन ने सुलह करते हुए नाथूला पास दुबारा कब खोला था?

भारत और चीन ने सुलह करते हुए नाथूला पास दुबारा 6 जुलाई 2006 में खोला था| नाथूला पास 1962 में भारत-चीन युद्ध की वजह बंद हुआ था। उससे पहले तक सिक्किम के इस पास से भारत और चीन के बीच व्यापार होता था। कपड़ा, साबुन, तेल, सीमेंट और यहां तक कि स्कूटर को भी सीमा

बीबीसी ने पहला टेलीविजन न्यूज बुलेटिन का प्रसारण कब किया था?

बीबीसी ने पहला टेलीविजन न्यूज बुलेटिन का प्रसारण 5 जुलाई 1954 में किया था| इस बुलेटिन की अवधि 20 मिनट की थी और इस बुलेटिन को पहले से बनाकर तैयार किया गया था|