साजिबू चेइराबा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
साजिबू चेइराबा मणिपुर का पारंपरिक त्यौहार है | इस दिन से ही मणिपुर में सांस्कृतिक उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ एक नए साल की शुरुआत होती है | इसे मैयती जनजातीय समुदाय के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है जो कि मणिपुर राज्य की सबसे बड़ी जनजातीय कम्युनिटी है |