पहली बार टेडी बियर को दुकान में बिक्री के लिए कब रखा गया था?
पहली बार टेडी बियर को दुकान में बिक्री के लिए रुजवेल्ट ने 15 फरवरी 1903 में रखा था| रूजवेल्ट के शिकार के शौक से ही मिख्टॉम को टेडी बियर बनाने की प्रेरणा मिली थी। रूजवेल्ट ऐसे शिकार अभियान का नेतृत्व करते थे, जिसमें अधिक से अधिक जानवर मारे जाते थे। माना जाता है कि 1902