अमेरिकी संसद ने इराक के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई की मंजूरी कब दी थी?
अमेरिकी के निचले संसद ने कुवैत को मुक्त कराने के लिए इराक के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई की मंजूरी 12 फरवरी 1991 में दी थी| संयुक्त राष्ट्र ने भी इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को चेतावनी दी थी- आप जितना जल्दी हो सके, कुवैत छोड़ दें, वर्ना सैनिक कार्रवाई होगी।