“एमा” उपन्यास के लेखक कौन है?
“एमा” उपन्यास के लेखक जेन ओस्टेन है| इस उपन्यास में ऑस्टेन इंग्लैंड के जोर्जियन-रीजेंसी में रहने वाली कुलीन महिलाओं के जीवन की मुश्किलों और चिंताओं का अन्वेषण करतीं हैं तथा साथ ही अपने पात्रों के ज़रिये एक सजीव ‘शिष्टाचार-प्रहसन’ (‘comedy of manners’) भी प्रस्तुत करतीं हैं।