Questions Archive

ब्राजील के ग्रैन नोर्ते सर्कस में आग कब लगी थी?

ब्राजील के ग्रैन नोर्ते सर्कस में आग 17 दिसम्बर 1961 में लगी थी| इस आग में जलने की वजह से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी| जिस समय आग लगी उस समय सर्कस में करीब 2500 लोग मौजूद थे|

मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म कब हुआ था?

मुहम्मद अली जिन्ना का जन्म 25 दिसम्बर 1876 को कराची में हुआ था| इन्हें पाकिस्तान के संस्थापक और कायदे आजम कहा जाता है| इन्हें पाकिस्तान में बाबा-ए-कौम, कायदे आजम, राष्ट्रपिता आदि के नाम से जाना जाता है। जिन्ना ने हिंदू और मुसलमानों के लिए द्विराष्ट्रवाद का सिद्धान्त दिया था। भारत के विभाजन को रोकने के

सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना कब भेजी गई थी?

सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना 24 दिसम्बर 1979 में भेजी गई थी| सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों के खिलाफ सेना भेजने का उद्देश्य में सैयद मोहम्मद नजीबुल्लाह के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट सरकार को मुजाहिदीनों के खिलाफ लड़ाई में मदद पहुंचाना था। इस प्रक्रिया में करीब 280 परिवहन विमानों का इस्तेमाल

किस देश में 21 दिसंबर को ‘नेशनल फ्लेशलाइट डे’ मनाया जाता है?

अमेरिका में 21 दिसंबर को ‘नेशनल फ्लेशलाइट डे’मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी घरों एवं वाहनों में फ्लेशलाइट रखना है| 21 दिसंबर को वर्ष के सबसे छोटे दिन के साथ जोड़ा गया है, क्योंकि रात लंबी होने के कारण कभी भी टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है। 1899 में पहले ड्राय

निकारागुआ की राजधानी मनागुआ दो घंटे तक भूकंप कब आया था?

निकारागुआ की राजधानी मनागुआ दो घंटे तक भूकंप 24 दिसम्बर 1972 में आया था| इस विनाशकारी भूकंप से जनजीवन तहस-नहस हो गया था और लगभग 10 हजार लोग मारे गए थे| रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी और उसकी वजह से कई इमारतों में आग लग गई थी|