सेक्रामेन्टो नदी कहाँ पर स्थित है
सेक्रामेन्टो नदी कैलिफोर्निया (अमेरिका) में स्थित है| इसमें 100 से अधिक झरने वर्ष में 8 महीने दिखाई देते हैं। बाकी दिनों में यहां का पानी जम जाता है। 1120 मीटर की ऊंचाई पर क्वेनेथ माउंटेन से बहने वाली यह नदी सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी में जाकर मिलती है।