बेल्जियम के दृष्टिहीन ड्राइवर ने सबसे तेज गति से कार चलाने का विश्व रिकॉर्ड कब बनाया था?
बेल्जियम के दृष्टिहीन ड्राइवर ल्यूक कॉस्टरमंस ने सबसे तेज गति से कार चलाने का विश्व रिकॉर्ड 11 अक्टूबर 2008 में बनाया था| ल्यूक ने 309 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाई थी। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने परिचित से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से की हवाईपट्टी पर चला कर