अन्तराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन क्या है?
अन्तराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईआईटीएफ) विश्व के टेबल टेनिस परिषदों की गवर्निंग बॉडी है| यह टेबल टेनिस के तकनीकी सुधार हेतु नियम एवं शर्तों को विभिन्न परिषदों द्वारा पालन किया जाना सुनुश्चित करता है| इसके नौ संस्थापक देशों में ऑस्ट्रेलिया, चेकोस्लोवाकिया, डेनमार्क, इंग्लैंड, जेर्मनीम हंगरी, भारत, स्वीडन एवं वेल्स शामिल है| इसकी स्थापना 1926 में