ब्रिक्स की स्थापना कब की गई थी?
ब्रिक्स की स्थापना 16 जून 2006 में की गई थी| ब्रिक्स (BRICS) उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संघ का शीर्षक है। इसके घटक राष्ट्र ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। इन्ही देशों के अंग्रेज़ी में नाम के प्रथमाक्षरों को B, R, I, C व S को मिलाकर इस समूह का नाम रखा गया