बोधि वृक्ष कहाँ पर स्थित है?
बोधि वृक्ष बिहार के गया जिले में महाबोधि मंदिर में स्थित एक पीपल का वृक्ष है| बोधिवृक्ष (पीपल का वह वृक्ष जिसके नीच बोधि वृक्ष गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था) जो बोधगया में स्थित है| बोधि वृक्ष की टहनियों को सम्राट अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को देकर श्रीलंका में