Questions Archive

द अंडरग्राउंड रेलरोड उपन्यास के लेखक कौन है?

द अंडरग्राउंड रेलरोड उपन्यास के लेखक कोलसन व्हाइटहेड है| इस उपन्यास में एक भागे हुए गुलाम की कहानी का वर्णन किया गया है| जो कल्पना और क्रूर वास्तविकता का एक मिश्रण है| हाल ही में कोलसन व्हाइटहेड द्वारा लिखित उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड को पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|

ऑपरेशन “डेजर्ट हॉक’ क्या था?

पाकिस्तानी सेना के द्वारा गुजरात के ‘रन ऑफ़ कच्छ’ पर 9 अप्रैल 1965 में किये इस हमले को ऑपरेशन को “डेजर्ट हॉक’ का नाम दिया था| पाकिस्तान सेना के द्वारा किये गए इस हमले का मकसद 1965 के युद्ध में दूसरे मोर्चों पर डटे भारतीय सैनिकों को रन ऑफ़ कच्छ की तरफ मोड़ना था|

इंटरनेशनल लाइट फेस्टिवल मनाया जा रहा है?

इंटरनेशनल लाइट फेस्टिवल अमेरिका के बाल्टीमोर में मनाया जा रहा है| इस फेस्टिवल को मनाने का उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और इस सवाल का जवाब तलाशना है कि हम कैसे अधिक जिम्मेदार और निष्पक्ष समाज बना सकते है|

मारिया कार्मे चखोन कौन थी?

मारिया कार्मे चखोन स्पेन की पहली महिला रक्षा मंत्री थी| मारिया कार्मे चखोन गर्भवती रहने के दौरान फौजी परेड की सलामी लेते हुए उनकी तस्वीर बेहद लोकप्रिय हुई थी। कार्मे ने स्पेन की सेना को आधुनिक बनाने की शुरूआत की थी।