अमानदास का पोथा उपन्यास के लेखक कौन है?
अमानदास का पोथा उपन्यास के लेखक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी है| इस उपन्यास में उपनिषदों की पृष्ठभूमि में चलती एक बहुत ही मासूम सी प्रेमकथा का वर्णन किया गया है।इसके साथ उपनिषदों की व्याख्या और मानव जीवन की विभिन्न परिस्थितयों में विचारों के मानसिक द्वंद्व व उनके उत्तर ढूंढने का प्रयास किया गया है|