भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी लिमिटेड ने किस लोकप्रिय बाइक निर्माता का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – नॉर्टन हाल ही में भारत की अग्रणी दुपहिया कंपनी टीवीएस ने यूनाइटेड किंगडम की 122 वर्ष पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘नॉर्टन’ का अधिग्रहण कर लिया है। टीवीएस ने नॉर्टन का अधिग्रहण 16 मिलियन पौंड में किया है। नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी की स्थापना जेम्स लैंसडाउन नॉर्टन ने बिर्मिंघम में 1898 में की थी।