‘नवरत्नालु – पेडालंदरिकी इलु’ किस राज्य की कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत 25 लाख आवास स्थलों को गरीबों को रियायती दरों पर वितरित किया जायेगा?
उत्तर – आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में नवरत्नालु – पेडालैंडारिकी इलू (सभी गरीबों के लिए घर) योजना के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत 25 लाख आवास स्थलों को गरीबों को रियायती दरों पर वितरित किया जाएगा। इस आदेश के अनुसार, सफेद राशन कार्ड वाले लाभार्थियों के लिए आवास