किस वैश्विक संगठन ने हाल ही में महिलाओं के अधिकारों पर एक राजनीतिक घोषणा को अंगीकृत किया?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में Commission on the Status of Women.के 64वें सत्र के दौरान महिलाओं के अधिकारों पर एक बुनियादी राजनीतिक घोषणा को अंगीकृत किया। यह ‘बीजिंग डिक्लेरेशन एंड प्लेटफ़ॉर्म फ़ॉर एक्शन 1995’ की थीम के अनुकूल है। महिलाओं पर संयुक्त राष्ट्र की घोषणा को हर पांच वर्ष में